बेंगलुरु, अक्टूबर 21,2009: द आर्ट ऑंफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकरजी जो इज़राइल मे 19 से 23 अक्टूबर ,2009 तक पाँच दिवसीय दौरे पर है ने टी ए विश्वविघालय मे व्यापार जगत के नेताओं को सम्बोधित करते हुए बेहतर विश्व के लिये '' धर्म को धर्मनिरपेक्ष, व्यापार का सामाजीकरण और राजनीति का आध्यात्मिकरण '' करने की बात कही । इस देश मे श्री श्री दूसरी इज़राइली राष्ट्रपति सम्मेलन मे सम्बोधित करने गये है । इस सम्मेलन का शीर्षक '' फेसिंग टूमोरो '' है और इसका उद्धाटन इज़राइल के माननीय राष्ट्रपति शिमोन पेरेस द्वारा किया गया और इसमे श्री श्री माननीय राष्ट्रपति के साथ मंच पर हिस्सेदार होंगे ।
इस सम्मेलन मे आर्थिक मंदी, निरंतर पारिस्थितिकी विकृति, मध्य पूर्वी देशो मे राजनीतिक अस्थिरता और ईरान की परमाणु शस्त्र प्राप्त करने की पहल जैसे विषयो पर चर्चा होगी ।इसमे विश्व के अनेक गणमान्य लोग,बुध्दिजीवी, राजनेता और अनेक प्रधान मंत्री,मंत्रीगण,और राजदूत सम्मलित है ।
सम्मेलन के दौरान एक चर्चा के अलावा, दिनांक 22 अक्टूबर 2009 को श्री श्री का प्रसिध्द इज़राइली पत्रकार, टीवी और रेडियो निर्माता दन शिलोन के द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा । दन शिलोन को विशेष अतिथियो जिनके जीवन की कथा उपलब्धियो, सृजनकता और नेतृत्व का शानदार प्रदर्शन है का साक्षात्कार करने का 45 वर्ष का विशाल अनुभव है ।
प्रथम दिन टी ए विश्वविघालय मे व्यापार जगत के नेताओं को श्री श्री ने सम्बोधित किया, हरब्यिु विश्वविघालय मे सार्वजनिक चर्चा मे '' युवा वर्तमाान का नेतृत्व ''शीर्षक पर सार्वजनिक चर्चा दी और इज़राइली संसद मे मुलाकात एवं चर्चा करी ।
टी ए विश्वविघालय मे श्रोताओ को सम्बोधित काते हुए श्री श्री ने महत्वपूर्ण चुनौतीया जैसे शांति, आतंकवाद, व्यापार मे नैतिकता, युवाओ के विषय इत्यादि पर गहराई से प्रकाश डाला । उन्होने कहा '' शांति सिर्फ संघर्ष का अभाव नही है । यह भितर की सकारात्मक भावना है ं। शांति और समृध्दि साथ मे चलते है । यदि कही शांति है तो वहा काफी समृध्दि होगी । मध्य पूर्वी देशो मे शांति स्थापित हो, आज यह पूरे विश्व की कामना है ।
द आर्ट ऑंफ लिविंग संस्था इज़राइल मे वर्ष 2003 से सक्रिय रुप से कार्य कर रही है, जब श्री श्री ने इज़राइल का दौरा किया और यहूदी ,इसाई,मुसलमानी और ड्ररुज़ समूदाय के धार्मिक गुरुओ को शांति का संदेश दिया ।उनके दौरे के उपरांत द आर्ट ऑंफ लिविंग कार्यशाला और आघात देखरेख कार्यक्रम प्रभावित क्षेत्रो आयोजित किये जा रहे है जिसमे गाज़ा पट्टी, वेस्ट बैंक क्षेत्र, जेरुसलेम,टूलकरेम, हैफा और सडेरोट सम्मलित है ।