October 17, 2009

दिवाली : हर दिल में प्रेम का दिया जलाते चलो - परम पूज्य श्री श्री रवि शंकर

एक दीपक की बाती को जलने के लिये उसे तेल में डूबे होना चाहिये, और साथ ही तेल के बाहर भी रहना चाहिये. यदि बाती तेल में पूरी डूब जाये तो वह प्रकाश नहीं दे सकती. जीवन भी दीपक की बाती के समान है, तुम्हें संसार में रहते हुए भी उसके ऊपर निष्प्रभावित रहना होता है. अगर तुम पदार्थ जगत में डूबे हुए हो, तो जीवन में आनन्द और ज्ञान नहीं ला पाओगे. संसार में रहते हुए भी, सांसारिक माया के ऊपर उठकर  हम  आनन्द और ज्ञान के ज्योति प्रकाश बन सकते हैं.  
इस प्रकार से ज्ञान के प्रकाश के प्रकट होने का उत्सव ही दिवाली है. दीपावली बुराई पर अच्छाई का, अन्धकार पर प्रकाश का और अज्ञान पर ज्ञान के विजय का त्योहार है। इस दिन घरों में करी जाने वाली रोशनी न केवल सजावट के लिये होती है, बल्कि वह जीवन के गहरे सत्य को भी अभिव्यक्त करती है। हरेक दिल में प्रेम और ज्ञान की लौ को प्रज्जवलित करें और सभी के चेहरों पर सच्ची मुस्कान लायें.
प्रत्येक मनुष्य में कुछ सद्गुण होते हैं। आपके द्वारा प्रज्ज्वलित प्रत्येक दीपक इसी का प्रतीक है। कुछ में धैर्य होता है, कुछ में प्रेम, शक्ति, उदारता, अन्य में लोगों को साथ मिलाकर चलने की क्षमता होती है। आप में स्थित अव्यक्त सद्गुण दीपक के समान हैं। केवल एक ही दीप जला कर संतुष्ट न हों;  हज़ारों दीप प्रज्जवलित करें क्योंकि अज्ञान के अन्धकार को दूर करने के लिये अनेक ज्योत जलाने होंगे । ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित होने से आत्मस्वरूप के सभी पहलु जाग्रत हो जाते हैं. और उनका जाग्रत और प्रकाशित हो जाना ही दीपावली है.
जीवन का एक और गूढ़ रहस्य दिवाली के पटाखों के फूटने में है। जीवन में कई बार आप पटाखों के समान अपनी दबी हुई भावनाओं, कुंठाओं और क्रोध के कारण अति ज्वलनशील रहते हैं – बस फूटने के लिये तैयार. अपने राग- द्वेष, घृणा आदि को दबाकर फटने की उस स्थिति तक पहुँच जाते कि अब फूटे कि तब. पटाखे फोड़ने की प्रथा हमारे पूर्वजों द्वारा, लोगों की दबी हुई भावनाओं से मुक्ति पाने का एक सुन्दर मनोवैज्ञानिक उपाय है। जब आप बाहर विस्फोट देखते हैं तो आपके अंदर भी वैसी ही कुछ अनुभूति होती है. विस्फोट के साथ प्रकाशपुंज भी होता है। और आप अपनी दबी हुई भावनाओं से मुक्त होते हैं फिर अन्दर में शांति का उदय होता है।
अपने नित नूतन और चिर पुरातन स्वभाव का अनुभव करने के लिये इन दबी हुई भावनाओं से मुक्त होना अति आवश्यक है. दीपावली का अर्थ है वर्तमान क्षण में जीना, अत: अतीत का पछतावा और भविष्य की चिंता छोड़ कर वर्तमान क्षण में जीयें. 
दीपावली की मिठाइयों और उपहारों के आदान प्रदान के पीछे भी एक मनोवैज्ञानिक पहलु है. पुरानी गलतफ़हमी की कड़वाहट को छोड़कर सम्बन्धों को मधुर बनाते चलो.
सेवा भाव के बिना हर उत्सव अधूरा है. परमात्मा ने जो कुछ भी हमें दिया है उस प्रसाद को हमें सबके साथ बाँटना है. क्योंकि जितना बाँटेंगे उतना ही उसकी कृपा और बरसती है. सही मायने में यही दीपावली का उत्सव है. उत्सव का और एक अर्थ है - अपने मतभेदों को मिटाकर अद्वैत आत्मा की ज्योति से अपने सच्चिदानन्द स्वरूप में विश्राम करना. दिव्य समाज की स्थापना के लिये हर दिल में ज्ञान व आनन्द की ज्योत जलानी होगी. और वह तभी सम्भव है यदि सब एक साथ मिलकर ज्ञान का उत्सव मनायें.
बीते हुए वर्ष के झगड़े फ़साद और नकारात्मकताओं को छोड़कर अपने भीतर उदित हुए ज्ञान पर प्रकाश डालकर एक नयी शुरुआत करना ही दीपावली का उत्सव है. जब सच्चा ज्ञान उदित होता है तब उत्सव होता है। अधिकतर उत्सव में हम अपनी सजगता या एकाग्रता खोने लगते हैं। उत्सव में सजगता बनाए रखने के लिये, हमारे ऋषियों नें प्रत्येक उत्सव को पावन बनाकर पूजा विधियों के साथ जोड़ दिया। इसलिये दिवाली भी पूजा का समय है। दिवाली का आध्यात्मिक पहलु उत्सव में गहरायी लाता है। प्रत्येक उत्सव में आध्यात्म होना चाहिये क्योंकि आध्यात्म के बिना उत्सव छिछला होता है।
जो ज्ञान में नहीं हैं उनके लिये वर्ष में एक बार ही दिवाली आती है, किंतु जो ज्ञानी हैं उनके लिये प्रत्येक दिन, प्रतिक्षण दिवाली है। इस दिवाली को ज्ञान के साथ मनायें और मानवता की सेवा करने का संकल्प लें. अपने दिल में प्रेम का दीपक जलाओ; घर में समृद्धि का दीपक जलाओ; औरों की सेवा के लिये करुणा का दीपक जलाओ; अज्ञान के अन्धकार को मिटाने के लिये ज्ञान का दीपक जलाओ; और हमें दिव्यता द्वारा दिये सम्पन्नता के लिये शुक्राने के दीपक जलाओ. 

October 16, 2009

2009 कल्चर इन बैलेंस अवार्ड से श्री श्री को नवाज़ा गया

2009 कल्चर इन बैलेंस अवार्ड से श्री श्री को नवाज़ा गया

श्री श्री रविशंकर जी  2009 कल्चर इन बैलेंस अवार्ड ग्रहण करते हुए दिनांक 10 अक्टूबर 2009 डे्रसडेनजर्मनी, (दायें से बायें) प्रोफेसर बर्न्ड गुगेनबर्गरबर्लिन के लेसिंग विश्वविद्यालय के डीनडे्रसडेन की मेयर सुश्री हेल्मा आरोज़श्री श्री रविशंकर जीसंस्थापक आर्ट ऑफ लिविंगप्रोफेसर गेसन श्वानजर्मनी के राष्ट्रपति चुनाव 2009 के उम्मीदवार एवं बर्लिन के हम्बोल्ड वियद्रिना स्कूल ऑफ गवर्नेंस के डीननिरज् देवयूरोपीय संसद के ब्रिटिश सदस्यश्रीमती देवएवं श्री हंस जोकिम फ्रेसंचालक टिबेरियस फोरम

डे्रसडेन, जर्मनी, 10 अक्टूबर 2009 - आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के सस्ंथापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी को आज संस्कृति के सभी पहलूओं पर उत्कृष्ट योगदान और उनके विश्वव्यापी संस्कृति संतुलन के लिए 2009 कल्चर इन बैलेंस अवार्ड से श्री श्री को नवाज़ा गया। अवार्ड को देने के लिए चयन समिति ने श्री श्री के अंतरसांस्कृतिक बातचीत, शांति, संघर्ष क्षेत्रों में सुलह, व्यवसाय में नैतिकता पर विशेष महत्तव दिया।

इस अवार्ड की स्थापना टिबेरियस फोरम द्वारा की गई और इसे डे्रसडेन के मेयर सुश्री हेल्मा आरोज़ द्वारा श्री श्री को यह पुरुस्कार दिया और लोगों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया। यह पुरुस्कार समारोह डे्रसडेन के वॉक्सवैगन लैंडमार्क ट्रांसपेरेंट फैक्टरी में विश्व सांस्कृतिक फोरम के विशेष सत्र में हुआ।

बहुत से विशिष्ट व्यक्ति जैसे निरज् देव, यूरोपीय संसद के ब्रिटिश सदस्य, प्रोफेसर गेसन श्वान, जर्मनी के राष्ट्रपति चुनाव 2009 के उम्मीदवार एवं बर्लिन के हम्बोल्ड वियद्रिना स्कूल ऑफ गवर्नेंस के डीन, और प्रोफेसर बर्न्ड गुगेनबर्गर, बर्लिन के लेसिंग विश्वविद्यालय के डीन सम्मिलित थे ने श्री श्री की भरपूर प्रशंसा की।

अपने सम्बोधन में प्रोफेसर श्वान ने श्री श्री के शांति प्रयासों, विश्वव्यापी सेवा योजनायें एवं विश्व के विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर बहुमूल्य सलाहों की सराहना की। यह प्रशंसनीय है कि किस सौम्यतापूर्ण दृढ़संकल्प, शांत एवं उर्जावाद, पूरी एकाग्रता के साथ एवं शुध्द दयालुता के साथ श्री श्री लोगों को यह समझाते हैं कि वे शांति में तभी सहयोग दे सकते हैं जब वे स्वयं के आंतरिक भय एवं दूसरों के प्रति दुर्भावना से परे होंगे

प्रोफेसर गुगेनबर्गर ने श्री श्री के मानवतावादी प्रयास एवं विश्व में विभिन्नता को बढ़ावा, उसका संरक्षण और उत्सव के प्रयासों की सराहना की। उन्होनें कहा कि ''हर समाज को विभिन्नता का अधिकार है''। नीरज् देव (एम.ई.पी.) ने श्री श्री के यूरोप में पहल की सराहना की और द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की श्वास, गहराई और बहु आयामी दृष्टिकोण के बारे में कहा। उन्होनें यह भी कहा कि वे करोड़ों लोगों के मित्र हैं राष्ट्रपति से लेकर मजदूर तक। लोगों को संकट से उबारना काफी प्रशंसनीय है यह भी उन्होनें कहा।

पुरुस्कार को प्राप्त कर श्री श्री ने कहा - ''मैं यह पुरुस्कार उन लोंगों के साथ बांटत हूँ जो हिंसारहित, तनावरहित समाज के लिए सक्रिय हैं। यह पुरुस्कार किसी व्यक्ति या व्यक्तित्व के लिए नहीं है परंतु उस सिध्दांत के लिए है जो एक संयुक्त परिवार और सांस्कृतिक अनेकता का आदर्श है''

देर शाम द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने बर्लिन के हम्बोल्ड वियद्रिना स्कूल ऑफ गवर्नेंस के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग में हस्ताक्षर किये। इसके पहले सुबह श्री श्री ने विश्वव्यापी करुणा, ज्ञान, मानवतावादिता पर विश्व सांस्कृतिक फोरम के अपने प्रमुख संबोधन पर कहा, इसके अलावा उन्होनें उन्होनें विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए एक ध्यान भी करवाया। फोरम ने संपूर्ण जर्मनी, यूरोप एवं समाज के हर वर्ग के 500 प्रतिनिधियों को साथ में लाया जिसमें राजनितिज्ञ, धर्मगुरु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वैज्ञानिक, प्रोफेसर एवं मीडिया के विशेष व्यक्तित्व सम्मिलित थे। शुक्रवार को डे्रसडेन के हिल्टन होटल में श्री श्री ने ''लिविंग ह्यूमन वैल्यूस्'' विषय पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

संपादक की टिप्पणी
  • विश्व सांस्कृतिक फोरम एक द्विवार्षिक समारोह की श्रंखला है जो विभिन्न सांस्कृतिक पहलु के मध्य में उचित संतुलन को स्थापित करने की आवश्यकता का परीक्षण करती है। http://www.wcf-dresden.com
  • द कल्चर इन बैलेंस अवार्ड की स्थापना टिबेरियस फोरम द्वारा की गई, जो एक जर्मन संस्था है जो सांस्कृति और अर्थशास्त्र के मध्य में संपर्क को पुन: सशक्त करने के लिए प्रतिबध्द है। http://www.forum-tiberius.com