March 21, 2009

वोट अवश्य डालें

वोट अवश्य डालें

श्री श्री रवि शंकर आध्यात्मिक गुरु

आज हमें ऐसे नेताओं की ज़रूरत है जो सत्यदर्शी, समदर्शी, प्रियदर्शी और दूरदर्शी हों। ऐसा लीडर जिसके पास मिशन और विज़न हो। जिसमें बलिदान, संवेदना और कमिटमेंट की भावना हो। वह ईमानदार और खुले दिमाग का होना चाहिये। जो अपने बारे में सोचने से पहले देश हित के बारे में सोचने वाला हो। हमें देखा कि कैपिटलिज़्म, कम्युनिज़म और सोशलिज़म सब फ़ेल हो गये हैं। अब ह्यूमनिज़्म और स्प्रिचुअलिज़्म का वक्त है। बिना मानवता और अध्यात्म के राजनीति गन्दी हो रही है। राजनीति के बिगड़ते स्वरूप से लोग इससे दूर जा रहे हैं। अगर अच्छे, समझदार और पढ़े लिखे लोग वोट नहीं देंगे तो बाकी दूसरे वोट शराब और पैसों से खरीद लिए जाएंगे और हम देखेंगे कि पूरे देश में मनी पावर और मसल पावर का राज हो गया है। इसलिये अच्छे नेताओं को चुनें जो देश को बेहतर कर सकते हैं।

No comments: